
एयरथिंग्स मास्टर्स 2022 :अर्टेमिव को हराकर प्रग्गानंधा ने किया अंत
23/02/2022 -एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज के दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को मात देकर सुर्खियां बनाने वाले भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा नें आखिरी दो दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया पर वह अंतिम 8 में जगह नहीं बना सके खैर प्रग्गानंधा नें प्रतियोगिता का अंत शानदार तरीके से ही किया और उन्होने दिग्गज रूसी खिलाड़ी आर्टेमिव ब्लादिस्लाव को पराजित करते हुए एक और अच्छी जीत हासिल की । अंतिम वरीयता से प्रतियोगिता की शुरुआत करने वाले प्रग्गानंधा के लिए यह प्रतियोगिता मे पाँचवीं जीत रही और इस तरह यह दूसरा मौका था जब उन्होने चैम्पियन चैस टूर के किसी मुख्य टूर्नामेंट मे भाग लिया । पढे यह लेख