मैगनस और बीबिसारा ने जीता विश्व ब्लिट्ज का ख़िताब , भारत के अर्जुन को मिला कांस्य पदक
01/01/2026 - कतर की राजधानी दोहा के कतर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शतरंज का यह महाकुंभ विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज 2025 अब समाप्त हो चुका है। पिछले पांच दिनों से चल रही नर्व्स और दिमाग की इस जंग का अंत बिल्कुल वैसा ही हुआ जिसकी उम्मीद हर शतरंज प्रेमी कर रहा था बेहद रोमांचक और ऐतिहासिक। भारत के सुपर स्टार अर्जुन एरिगैसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे विश्व शतरंज के नए शिखर पर हैं, वहीं मैगनस कार्लसन ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का महानतम खिलाड़ी कहा जाता है। ब्लिट्ज़ चैंपियनशिप के दूसरे दिन अर्जुन एरिगैसी ने जो खेल दिखाया वह सरहानीय था, अर्जुन ने 19 राउंड के कठिन स्विस सेगमेंट को 15 अंकों के साथ टॉप किया पर सेमीफइनल में उन्हे नोदिरबेक अब्दुसतारोव से 0.5 -2.5 पॉइंट से हार का सामना करना पड़ा और अंततः मैगनस ने फाइनल में अब्दुसतारोव को हराकर अपना नवा विश्व ब्लिट्ज का ख़िताब जीता। वही महिला वर्ग में उज़्बेकिस्तान की बिबिसारा ने फाइनल में यूक्रेन की एना मुजीचुक को मात दी और अपना तीसरा विश्व ब्लिट्ज का टाइटल जीता। पढ़े देवांश सिंह की यह रिपोर्ट, फोटो : चैसबेस इंडिया/निकलेश जैन, विवेक सोहानी FIDE/Lennart Ootes/Anna Shtourman