विश्व कप सेमी फाइनल : वे यी नें ड्रॉ के लिए हाथी किया कुर्बान , दोनों बाज़ियाँ बेनतीजा
22/11/2025 - गोवा में चल रहा फीडे विश्व 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है और आने वाले पाँच दिनो में हमें अगला विश्व कप विजेता मिल जाएगा और साथ ही यह साफ हो जाएगा की कौन कौन पहुंचेगा कैंडिडैट ? सेमी फाइनल के दोनों क्लासिकल मुक़ाबले वैसे तो बेनतीजा रहे पर चीन के वे यी नें जिस अंदाज में अपने खेल का अंत किया उससे उन्होने सभी को रोमांचित कर दिया । वे यी सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए एक समय मुश्किल में लग रहे थे पर उन्होने उसके बाद जिस अंदाज में खेल को ड्रॉ किया वह अद्भुत था , दूसरे मुक़ाबले में उज्बेकिस्तान के दोनों खिलाड़ियों ने भी इस मुक़ाबले में अंक बाँट किया । आज अगर कोई जीता तो उसकी जीत उसे सीधे विश्व कप फ़ाइनल ले जाएगी और कैंडिडैट का टिकट उनके हाथ में होगा । पढे यह लेख । Photo : Fide/ Michal Walusza & ChessBase India/ Niklesh Jain

