फीडे महिला विश्व चैंपियनशिप : सफेद मोहरों से शुरुआत करेंगी जू वेनजुन

शंघाई के जेडबल्यू मैरियट होटल में आज 2025 फीडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित मुकाबले में मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेनजुन और चैलेंजर तान झोंगयी आमने-सामने होंगी। समारोह की सबसे अहम पल रही ड्रॉ ऑफ लॉट्स, जिसमें यह तय हुआ कि पहले गेम में कौन सफेद मोहरों से शुरुआत करेगा। दो गुलदस्तों में छिपे रेशमी थैलों से जू वेनजुन ने अपने नजदीक वाला गुलदस्ता चुना और उसमें से निकली सफेद रानी, जिससे तय हुआ कि पहले मुकाबले में जू वेनजुन सफेद मोहरों से खेलेंगी। पहला मैच 3 अप्रैल 2025 को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जाएगा। मुकाबला 12 क्लासिकल गेम्स का होगा; 6.5 अंक बनाने वाला बनेगा विश्व चैंपियन। पढे यह लेख , Photo : Anna Shtourman