टाटा स्टील 2025 : अर्जुन को हराकर प्रज्ञानन्दा नें बनाई सयुंक्त बढ़त
21/01/2025 -टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2025 के पहले तीन राउंड के बाद भारत के आर प्रज्ञानन्दा अपने शानदार प्रदर्शन के चलते ना सिर्फ स्पर्धा में सयुंक्त बढ़त पर आ गए है साथ ही अब एक बार फिर लाइव विश्व रैंकिंग में प्रज्ञानन्दा नें शीर्ष 10 में जगह बना ली है । पहले राउंड में उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक के खिलाफ एक हारा हुआ मैच बचाते हुए प्रज्ञानन्दा नें टूर्नामेंट की शुरुआत की थी पर उसके बाद लगातार दो जीत के साथ वह एक अच्छी लय में नजर आ रहे है , दूसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा नें पेंटाला हरीकृष्णा और तीसरे राउंड में अर्जुन एरीगैसी को पराजित करते हुए 2.5 अंक बना लिए है और अब वह अब्दुसत्तोरोव के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । विश्व चैम्पियन डी गुकेश नें लगातार दूसरी बाजी ड्रॉ खेली , तीसरे राउंड में उन्होने यूएसए के फबियानों करूआना से आधा अंक बांटा । भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी फिलहाल 2 मैच हारकर आधा अंक बनाकर खेल रहे है और देखना होगा की वह कैसे वापसी करते है । पढे यह लेख और जाने क्या हुआ पहले तीन राउंड में
Photos by Lennart Ootes