
फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर : गुकेश और कार्लसन के बीच टक्कर पर होंगी नजरे
05/02/2025 -करीब 1 माह से भी अधिक समय से चल रहे विवादो के बीच आखिरकार फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लाम टूर के पहले पड़ाव का 7 फरवरी को उदघाटन हो जाएगा,भारत से विश्व चैम्पियन डी गुकेश का इसमें भाग लेना इसे भारतीय प्रसंशकों के लिए खास बना रहा है और हर किसी की दिलचस्पी उनके और मैगनस कार्लसन के बीच होने वाले मुक़ाबले को लेकर बनी हुई है । पिछले दिनो फीडे और फ्री स्टाइल के आयोजको के बीच हुए विवाद के बाद आयोजको नें विश्व चैंपियनशिप नांम हटा लेने की घोषणा की और उसके बाद फीडे नें भी खिलाड़ियों को स्वतंत्र रूप से इसमें भाग लेने और कोई भी प्रतिबंध ना लगाने पर घोषणा की । तो अब सबकी नजरे 10 खिलाड़ियों के बीच पहले राउंड रॉबिन रैपिड और उसके बाद 8 खिलाड़ियों के बीच क्लासिकल प्ले ऑफ पर लगी हुई है । पढे यह लेख फोटो @Lennart Ootes