
फीडे ग्रांड स्विस R1: निहाल सरीन की जीत से शुरुआत
28/10/2021 -फीडे ग्रांड स्विस के पहले दिन भारत के 15 खिलाड़ियों में 3 जीत , 11 ड्रॉ और 1 हार के परिणाम सामने आए । पुरुष वर्ग में निहाल सरीन नें मेसोडेनिया के किरिल जोर्जिव को पराजित करते हुए बेहद शानदार जीत हासिल की तो गुकेश डी नें मडगास्कर के रकोटोमहरों अंटेनाइना को पराजित करते हुए जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की बाकी सभी खिलाड़ियों नें पहले दिन बाजी ड्रॉ खेलते हुए आधा अंक से अपना खाता खोला । महिला वर्ग में वैशाली जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही , चौंथी वरीय हरिका द्रोणावल्ली नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली जबकि वन्तिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख नें भी आधा अंक बनाया , पद्मिनी राऊत हारने वाली पहले दिन एकमात्र भारतीय रही । दूसरे राउंड में अब निहाल विश्व नंबर 2 यूएसए के फबियानों करूआना से तो गुकेश ईरान के परहम मघसूदलू से टक्कर लेंगे पढे यह लेख