
नॉर्वे शतरंज अब मई की जगह सितंबर मे होगा
01/04/2021 -कोविड 19 के चलते जहां एक और रैपिड और ब्लिट्ज ऑनलाइन शतरंज को खूब बढ़ावा मिला है तो क्लासिकल ऑन द बोर्ड शतरंज को सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा है । पिछले वर्ष कई देशो मे कोरोना के घटते प्रभाव के चलते एक बार फिर क्लासिकल शतरंज के ऑन द बोर्ड मुक़ाबले शुरू हो गए थे और लगने लगा था की परिस्थितियाँ जल्द ही सामान्य होंगी । पिछले वर्ष सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे सही मायनों मे नॉर्वे शतरंज से क्लासिकल शतरंज शुरू हुआ था और इस वर्ष मई मे इसका अगला संस्करण खेला जाना तय हुआ था पर कोविड की मौजूदा स्थितियों के चलते अब इस टूर्नामेंट को सितंबर तक टाल दिया गया है । पढे यह लेख