FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व चैंपियनशिप G6 : गुकेश नें बनाया खेल को रोमांचक ,आज सातवाँ मुक़ाबला होगा खास

by Niklesh Jain - 03/12/2024

विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 अब अपने आधे पड़ाव पर पहुँच गयी है और आज जब सातवाँ राउंड भारत के डी गुकेश सफ़ेद मोहरो से खेलेंगे तो दुनिया भर की निगाहे इस मुक़ाबले पर होंगी । आज आया जीत हार का परिणाम इस टूर्नामेंट की दिशा तय कर सकता है । इससे पहले छठे राउंड में गुकेश नें खेल को लंबा खींच कर डिंग को यह संदेश दे दिया है की वह लंबे मुक़ाबले खेलना चाहते है , छठे राउंड के दौरान ऐसे मौके आए जब डिंग ड्रॉ खेलना चाहते थे जबकि थोड़ी दबी हुई स्थिति होने के बाद भी गुकेश खेल को लगातार आगे बढ़ाना चाहते थे । फिलहाल 1 जीत और 4 ड्रॉ के साथ दोनों खिलाड़ी 3-3 से बराबर है और आज के मुक़ाबले के बाद यह मैच अपने आधे पड़ाव को पार कर लेगा । आज जुड़े हिन्दी लाइव कोमेंटरी के लिए हिन्दी चैसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के साथ पढे यह लेख Photo: FIDE/En Chin An & Maria Emelianova



फिडे वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024, राउंड 6: लंदन सिस्टम से डिंग नें चौंकाया , गुकेश नें दिया सटीक जबाब 

सिंगापुर, फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का छठा मुक़ाबला एक अच्छे रोमांचक मुक़ाबले के बाद आखिरकार बेनतीजा रहा है , इस मुक़ाबले को मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन के शुरुआत मे लंदन सिस्टम खेलकर गुकेश को परेशान करने के प्रयास और गुकेश के ड्रॉ को स्वीकार ना करके लंबा मुक़ाबला खेलने के लिए याद किया जाएगा ।

एक दिन के विश्राम के पहले आज डिंग नें सफ़ेद मोहरो से वजीर का प्यादा दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और गुकेश नें अपने राजा के तरफ के घोड़े को बाहर निकालकर शुरुआत की , हालांकि खेल की दूसरी चाल मे डिंग नें नियमित चाल ना खेलकर अपने ऊंट को बाहर निकालकर लंदन सिस्टम जैसी क्लब ओपनिंग का सहारा लिया जो शीर्ष स्तर पर उपयोग मे कम ही लाई जाती है , विश्व शतरंज चैंपियनशिप के इतिहास मे यह दूसरी बार था जब इस ओपनिंग का सहारा लिया गया है ।

खैर दोनों ही खिलाड़ी खेल की 15वीं चाल तक बहुत तेज खेले और खेल की 22 चाल के बाद एक समय जब ऐसा लगा की खेल बहुत जल्दी से बराबरी पर समाप्त हो जाएगा गुकेश नें चालों को तीन बार चलकर ड्रॉ लेने के डिंग के अप्रत्यक्ष प्रस्ताव को ठुकरा दिया और खेल मे कुछ हासिल करने की कोशिश करते रहे हालांकि 47 चालों के बाद आखिरकार खेल बेनतीजा रहा । 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुकेश ने कहा, "मुझे लगा कि ओपनिंग के बाद मैं थोड़ी कमजोर स्थिति में हूं, लेकिन पूरी तरह से निश्चित नहीं था। किंग के सामने खुली फाइलों के कारण मुझे लगा कि मेरे पास हमेशा काउंटरप्ले रहेगा, इसलिए ड्रॉ रिपीटिशन लेने का कोई कारण नहीं दिखा। मैं जीत के लिए नहीं खेल रहा था, बस कुछ और चालें खेलकर स्थिति देखना चाहता था।"

डिंग लिरेन ने भी परिणाम को स्वीकार करते हुए कहा कि मैच अभी बराबरी पर है और कई खेल बाकी हैं। हालांकि उन्होंने माना कि उन्हें अपनी खेल को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "मुझे लग रहा है कि मैं महत्वपूर्ण क्षणों पर अपनी बढ़त खो रहा हूं। आने वाले खेलो में मुझे इस पर काम करना होगा।"

कल खिलाड़ियों के लिए दूसरा आधिकारिक विश्राम दिवस था । सातवां खेल आज मंगलवार, 3 दिसंबर को सिंगापुर के स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे खेला जाएगा, जहां गुकेश सफेद मोहरों से खेलेंगे।

देखे आज के मुक़ाबले का सीधा प्रसारण हिन्दी चैसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर 





Contact Us