FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व चैंपियनशिप R 6&7 : कार्लसन को मजबूत बढ़त

by Niklesh Jain - 04/12/2021

कल फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप मे आखिरकार वो परिणाम आया जिसका सबको इंतजार था पर यह आया भी इतिहास मे इस टूर्नामेंट की किसी एक मैच मे सबसे ज्यादा 136 चाले खेलने के बाद । एक दिन के विश्राम के बाद जब छठे राउंड मे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन सफ़ेद मोहरो से खेलने उतरे तो सभी कुछ अलग मैच की उम्मीद कर रहे थे और खेल पहली 40 चालों मे ही परिणाम आने की उम्मीद दर्शाने लगा कभी नेपोमिन्सी तो कभी  कार्लसन के पास जीतने की संभावना नजर आने लगी पर उसके बाद खेल लंबे चलने वाले एंडगेम मे पहुंचा जहां कार्लसन नें अपनी चितपरिचित अंदाज मे लगातार बेहतर चालो के दम पर एक इतिहासिक जीत के साथ बढ़त बना ली है । आज अब थोड़ी देर पहले खेला गया सातवाँ राउंड ड्रॉ हो चुका है और ऐसे मे कार्लसन के पास 4-3 की बढ़त हासिल हो गयी है । पढे यह लेख 



विश्व शतरंज चैंपियनशिप – 7 घंटे 45 मिनट मे कार्लसन नें नेपोमिन्सी की दी मात

फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में लगातार 5 राउंड के मुक़ाबले के बाद 6 राउंड अब तक का सबसे बड़ा मैराथन मुक़ाबला साबित हुआ यह मैच 7 घंटे और 45 मिनट तक चला । विश्व शतरंज चैंपियनशिप के इतिहास मे इससे पहले कारपोव और कोर्चनोई के बीच 1978 मे 124 चालों का मुक़ाबला खेला गया था जो बराबरी पर खत्म हुआ था पर कार्लसन और नेपोमिन्सी के बीच खेला गया मुक़ाबला 136 चालों तक खेला गया ,जिसे विश्व चैम्पियन कार्लसन नें शानदार अंदाज मे जीता ।

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें केटलन ओपनिंग मे थोड़े बदलाव करते हुए नेपो पर दबाव बनाने की कोशिश की जो सही साबित नहीं हुई और खेल की 35 चालों के आसपास तो उनकी बाजी मुश्किल मे नजर आने लगी पर नेपोमिन्सी की कुछ गलत चुनाव से कार्लसन की खेल मे वापसी हो गयी

और जहां कार्लसन अपने एक घोड़े के साथ एक हाथी और 2 प्यादो के साथ नेपोमिन्सी के अकेले वजीर के खिलाफ एक ऐसी स्थिति बनाने मे कामयाब रहे जहां 136 चालों मे जाकर आखिर वह जीतने मे कामयाब रहे ।

देखे इस मैच का विश्लेषण 

दोनों के बीच अब से थोड़ी देर पहले हुआ राउंड 7 भी बराबरी पर खत्म होने से कार्लसन अब 4-3 से आगे चल रहे है अब नजरे नेपोमिन्सी की वापसी पर रहेगी 

देखे राउंड 6 और 7 का लाइव विडियो विश्लेषण 

 




Contact Us