FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व कप क्वाटर फाइनल : अर्जुन नें वे यी से खेला आसान ड्रा ! याकूबबोएव नें दी डोनचेंको को मात

by Niklesh Jain - 18/11/2025

गोवा में चल रहे फ़ीडे विश्व कप में खेले गए क्वाटर फाइनल के पहले मुकाबलों में कुल चार बाज़ियों में एक से परिणाम आया । उज़्बेकिस्तान के याकूबबोएव नोदिरबेक नें जर्मन सनसनी अलेक्जेंडर डोनचेंको को संभवतः अपने खेल जीवन की सबसे बेहतरीन बाज़ियों में से एक खेलते हुए पराजित कर दिया, इस जीत के साथ अब वह सेमी फ़ाइनल से बस आधा अंक दूर है। वहीं भारत के अर्जुन एरिगैसी नें आज काले मोहरो से एक बार फिर अपनी शानदार ओपनिंग की तैयारी दिखाई, अर्जुन नें अपनी तेज चालों से वे यी को लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच एक आसान ड्रा खेलने पर विवश कर दिया और अब देखना होगा कि क्या अर्जुन सफेद मोहरो से क्या कमाल दिखाते है । बाक़ी की बाज़ियों में रूस के आंद्रे एसिपंको से यूएसए के सैम शंकलैंड नें और उज़्बकिस्तान के जवोखिर सिंदारोव से मेक्सिको के होसे मार्टिनेज नें ड्रा खेला! पढ़े यह लेख तस्वीरे Fide/ Michal Walusza & ChessBase India/ Shahid Ahmed

देखें क्वाटर फ़ाइनल की दूसरी बाज़ी का सीधा प्रसारण हिंदी कॉमेंट्री के साथ दोपहर 2.45 से



विश्व कप शतरंज क्वाटर फाइनल : काले मोहरो से चीन के वे यी को अर्जुन नें ड्रॉ पर रोका 

गोवा , भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और विश्व कप में भारत की आखिरी उम्मीद ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने गोवा के होटल रिज़ॉर्ट रियो में चल रहे 20 लाख डॉलर के ईनामी फीडे विश्व कप में क्वाटर फाइनल मुक़ाबले की पहली बाजी में चीन के वे यी को आज काले मोहरो से खेलते हुए ड्रॉ पर रोका और इसके साथ ही एक मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल कर ली है । अर्जुन नें रुई लोपेज ओपनिंग में  चीनी ग्रैंडमास्टर वेई यी की तैयारी को जैसे ध्वस्त करते हुए  31 चालों में ड्रॉ करा लिया । महत्वपूर्व बात यह थी की अर्जुन इतना तेज खेल रहे थे की आमतौर पर सफ़ेद मोहरो से तेज खेलने वाले वे यी समय में अर्जुन से आधा घंटे पीछे हो गए थे । 

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के विजेता को नए विश्वनाथन आनंद कप और मार्च में साइप्रस में होने वाले कैंडिडेट्स में सीधा प्रवेश मिलेगा!

देखें इस राउंड के खेल का हिंदी विश्लेषण

अन्य क्वार्टर-फ़ाइनल मैचों में, पूर्व अमेरिकी चैंपियन ग्रैंडमास्टर सैम शैंकलैंड ने रूस के ग्रैंडमास्टर आंद्रे एसिपेंको के साथ 38 चालों में ड्रा खेला,

जबकि उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर सिंदारोव जावोखिर और ग्रैंडमास्टर मेक्सिको के जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अलकांतारा ने 39 चालों के बाद अंक बाँट लिए। 

दिन का एकमात्र निर्णायक परिणाम उज़्बेक ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक याकूबबोव के नाम रहा, जिन्होंने जर्मनी के ग्रैंडमास्टर अलेक्जेंडर डोनचेंको को हराया और सेमीफाइनल से बस आधा अंक दूर है ।

याकूबबोएव अगर आज सेमी फ़ाइनल में जगह पक्की कर लेते है तो वह ऐसा करने वाले उज़्बेकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन जायेंगे!

आज के सभी परिणाम

क्या लगता है आपको कौन से चार खिलाड़ी होंगे सेमी फ़ाइनल में??

देखें इस राउंड का पूरा सीधा प्रसारण!

देखें आज की महत्वपूर्ण बाजी का सीधा प्रसारण हिंदी चेसबेस इंडिया पर दोपहर 2.45 से




Contact Us