FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

अर्जुन- हरि विश्व कप प्री क्वाटर फाइनल में, प्रज्ञानन्दा - विंसेंट हुए बाहर

by Niklesh Jain - 13/11/2025

विश्व कप शतरंज में बड़े नामों के बाहर होने का सिलसिला चौंथे दौर में भी जारी रहा जब आज खेले गए टाईब्रेक मुकाबले में खिताब के दो प्रबल दावेदार विश्व नंबर 4 जर्मनी के विंसेंट केमर और विश्व नम्बर छह भारत के आर प्रज्ञानन्दा क्रमशः रूस के आंद्रे एसिपेंको और डेनियल डुबोव से हारकर बाहर हो गए। हालांकि भारत के लिए राहत की बात यह रही कि भारत के नंबर एक और विश्व नम्बर पाँच अर्जुन एरिगैसी नें हंगरी के पीटर लेको को और पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन पेंटाला हरिकृष्णा नें स्वीडन के नील्स ग्रैंडेलियस को मात देते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। अर्जुन नें 2-0 से तो हरि नें 1.5-0.5 से पहले ही टाईब्रेक में जीत दर्ज की। वहीं आज के प्रमुख मुकाबलों में वे यी नें परहम मघसूदलू को अलेक्सी ग्रेबनेव नें मैक्सिम लाग्रेव को पराजित किया, वहीं सबसे लंबे मुकाबले में इटली के लोडीसी लोरेंजो को सड़न डेथ मुक़ाबले में यूएसए के सेविएन सैमुअल से हार का सामना करना पड़ा। पढ़े यह लेख, तस्वीरे Fide/ Michal Walusza & चेसबेस इंडिया



फ़ीडे विश्व कप : अर्जुन , हरिकृष्णा प्री क्वाटर फ़ाइनल में , प्रज्ञानन्दा - विंसेंट हुए बाहर 

गोवा ( निकलेश जैन )  विश्व कप 2025 में रोमांचक और अप्रत्याशित परिणामों का सिलसिला जारी है और आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब खिताब के दो सबसे प्रबल दावेदार भारत के आर प्रज्ञानन्दा आवर जर्मनी के विसेंट केमर हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए है । 

हालांकि भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी और पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन पेंटाला हरिकृष्णा अपने अपने विरोधियों को मात देते हुए अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाब रहे है । 

देखें राउंड 4 के टाईब्रेक का रिकैप : हिंदी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर

अर्जुन नें आज पहले काले मोहरो से हंगरी के पीटर लेको को एक शानदार एंडगेम में पराजित किया जहाँ उनके दोनों हाथी और घोड़े के तालमेल के सामने पीटर ज़्यादा कुछ नहीं कर पाये और अर्जुन नें बढ़त बना ली , दूसरी बाजी में सफेद मोहरो से खेलते हुए भी अर्जुन नें आरम्भ से ही बढ़त बनाई और हाथी के एंडगेम में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए 2-0 से टाईब्रेक और 3-1 से राउंड अपने नाम कर लिया अब अगले राउंड में अर्जुन का सामना दो बार के विश्व कप विजेता यूएसए के लेवान अरोनियन से होगा । 

वहीं पेंटाला हरिकृष्णा नें स्वीडन के नील्स ग्रैंडेलियस से पहली बाजी काले मोहरो से ड्रा खेली जबकि दूसरी बाजी में उन्होंने सफेद मोहरो से शानदार खेल दिखाया और 1.5-0.5 से टाईब्रेक और 2.5-1.5 से राउंड जीतकर पाँचवें दौर में अपनी जगह बना ली ,अब क्वाटर फाइनल में पहुँचने के लिए उन्हें लैटिन अमेरिकन सनसनी मार्टिनेज जोस अलकांतारा को पराजित करना होगा । 

पिछले विश्व कप के उपविजेता भारत के आर प्रज्ञानन्दा के लिए उनके विश्व कप का सफल आज रूस के डेनियल डुबोव से हारकर ख़त्म हो गया , दोनों के बीच पहली रैपिड बाजी ड्रा रही जबकि दूसरी बाजी में प्रज्ञानंदा को हार का सामना करना पड़ा । इसके साथ ही अब विश्व कप के अंतिम 16 में दो भारतीय खिलाड़ी बाक़ी रह गए है । 

रूस के आंद्रे एसिपेंको नें लंबे समय बाद विश्व शतरंज में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए खिताब के प्रबल दावेदार जर्मनी के विंसेंट केमर को बाहर कर दिया

ईरान के परहम मघसूदलू को एक लंबे मुकाबले के बाद चीन के वे यी से हार का सामना करना पड़ा

तो सबसे लंबे और सड़न डेथ में जाकर खत्म हुए मुकाबले में इटली के लोरेंजो लोड़ीसी यूएसए के सेवियन सैमुअल से हारे जरूर पर सबका दिल जीतने में सफल रहे

अब प्री क्वाटर फाइनल के अन्य मुकाबलों में जर्मनी के स्वाने फ्रेडरिक से उज़्बेक्सितान के जावोखीर सिंदारोव , उज़्बेक्सितान के नोदीरबेक याकूबबोएव से अर्मेनिया के सर्गिसन गैब्रियल , वियतनाम के ले क्वांग लिम से जर्मनी के अलेक्जेंडर डोंचेंको , रूस के डेनियल डुबोव से यूएसए के सैम शंकलैंड , रूस के अलेक्सी ग्रेबनेव से रूस के आंद्रे एसिपेंको ,चीन के वेई यी से यूएसए के सेवियन सैमुअल खेलेंगे । इस तरह अंतिम 16 में रूस और यूएसए से तीन , भारत , उज़्बेकिस्तान और जर्मनी से दो और चीन , मेक्सिको ,अर्मेनिया और वियतनाम से एक खिलाड़ी नें अपनी जगह बनाई है। 

देखें राउंड 4 के सभी मुक़ाबले




Contact Us