FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

सुपरयूनाइटेड रैपिड : गुकेश के नाम रहा पहला दिन

by Niklesh Jain - 03/07/2025

ग्रांड चैस टूर के महत्वपूर्ण पड़ाव सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के पहले दिन कल रैपिड एक तीन मुक़ाबले खेले गए जिसके बाद भारत के वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश , मैगनस कार्लसन , यान डूड़ा और वेसली सो 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । वैसे भारत के नजरिए से देखा जाए तो पहला दिन गुकेश के नाम रहा और वह भी इसीलिए खासतौर पर क्यूंकी पहले राउंड में उनकी शुरुआत उनके अभ्यास के साथी पोलैंड के डूड़ा के खिलाफ हार से हुई थी , पर उसके बाद गुकेश नें लगातार दो मुकाबलों में पहले फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और फिर हमवतन आर प्रज्ञानन्दा को पराजित करते हुए लगातार दो शानदार जीत दर्ज की । प्रज्ञानन्दा नें पहले दिन दो बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । आज रैपिड का भारत के लिहाज से सबसे खास दिन रहने वाला है क्यूंकी गुकेश और प्रज्ञानन्दा दोनों को आज बारी बारी से मैगनस कार्लसन और फबियानों करूआना का सामना करना है । पढे यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour



सुपरयूनाइटेड रैपिड शतरंज : गुकेश नें प्रज्ञानन्दा को हराया 

जाग्रेब , क्रोसिया , सुपरयूनाइटेड रैपिड के पहले दिन भारत के विश्व चैंपियन गुकेश डी ने लगातार दो जीत दर्ज करते हुए अच्छी शुरुआत की है । गुकेश को पहले राउंड में पोलैंड के यान डूड़ा से हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में एक बार फिर रैपिड में उनके खेल पर सवाल उठ ही रहे थे की उन्होने लगातार दो बाजियों में

पहले फ्रांस के अलीरेजा को सफ़ेद मोहरो से और फिर हमवतन प्रज्ञानन्दा को काले मोहरो से पराजित करते हुए शानदार वापसी की । गुकेश नें इन दोनों खेल में समय और आक्रामक शतरंज दोनों का उपयुक्त तालमेल दिखाया और यह जताया की वह इस फॉर्मेट में भी लगातार खुद को बेहतर कर रहे है । इस जीत के साथ गुकेश नॉर्वे के मैगनस कार्लसन ,पोलैंड के यान डुड़ा और यूएसए के वेसली सो के साथ  4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । 

प्रज्ञानन्दा के साथ गुकेश के मुक़ाबले पर सबकी नजरे थी और उन्होने ओपनिंग से ही  केंद्र में मजबूत पकड़ बनाते हुए अपने खेल की मजबूती दिखाई। खासकर केंद्र में उनके प्यादे का खेलना खेल का मोड़ साबित हुआ।

दूसरी ओर, प्रज्ञानन्दा  की वजीर के  हिस्से पर खेल की चालों ने कुछ हद तक संतुलन में लाने का मौका दिया, लेकिन समय की कमी में प्रज्ञानन्दा  सही चाल नहीं खोज पाए। अंत में गुकेश ने अपने अनुभव और कुशलता का परिचय देते हुए एंडगेम में निर्णायक चालें चलकर जीत हासिल की।

कल भी रैपिड में तीन राउंड खेले जाएंगे जिसमें गुकेश का सामना उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव , यूएसए के फबियानों करूआना और नॉर्वे के मैगनस कार्लसन से होगा जबकि प्रज्ञानदा जो फिलहाल दो ड्रॉ के साथ आठवें स्थान पर है उनका सामना भी फबियानों करूआना और मैगनस कार्लसन और नीदरलैंड के अनीश गिरि  से होगा 

Rank after Round 3

Rk.

SNo

 

Name

FED

RtgI

 TB1 

Rp

K

rtg+/-

1

3

GM

So, Wesley

USA

2709

2

2879

10

6,9

4

GM

Duda, Jan-Krzysztof

POL

2699

2

2868

10

6,8

7

GM

Gukesh, D

IND

2654

2

2843

10

7,6

9

GM

Carlsen, Magnus

NOR

2819

2

2791

10

-1

5

1

GM

Giri, Anish

NED

2687

1,5

2679

10

-0,3

2

GM

Saric, Ivan

CRO

2589

1,5

2749

10

6,2

7

5

GM

Firouzja, Alireza

FRA

2767

1

2574

10

-7,8

6

GM

Praggnanandhaa, R

IND

2688

1

2595

10

-3,7

8

GM

Caruana, Fabiano

USA

2756

1

2600

10

-6,3

10

GM

Abdusattorov, Nodirbek

UZB

2740

1

2530

10

-8,4






Contact Us