
सेथुरमन बने सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज के विजेता
27/08/2021 -सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज का टूर्नामेंट एक बेहद ही रोमांचक अंदाज मे समाप्त हुआ । भारत के एसपी सेथुरमन नें पूरे समय टूर्नामेंट मे सबसे आगे चल रहे अर्मेनिया के अराम हकोबयन को लगातार दूसरी हार का स्वाद चखाते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता के टॉप सीड सेथुरमन नें लगातार तीन जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की ,फिर लगातार तीन ड्रॉ खेले और फिर लगातार तीन जीत से टूर्नामेंट का समापन किया । कभी 2700 के करीब जा रहे सेथुरमन के लिए पिछला कुछ समय खास अच्छा नहीं रहा था और यह जीत उनके लिए नई ऊर्जा देने का काम करेगी । रूस के युफ़ा डेनियल दूसरे स्थान पर रहे तो भारत के मुरली कार्तिकेयन तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख