
नॉर्वे शतरंज 2021 : क्या कार्लसन लगाएंगे ख़िताबी हैट्रिक
16/09/2021 -नॉर्वे क्लासिकल शतरंज 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव के करीब पहुँच गया है और देखना होगा की क्या विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन लगातार तीसरे साल अपने ही देश मे यह खिताब जीकर ख़िताबी हैट्रिक लगा पाएंगे । आठवे राउंड में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को हराकर जैसे ही वह दूसरे स्थान पर पहुंचे तो यह चर्चा होने लगी है की अगर कार्लसन यह खिताब जीतेंगे तो यह उनका रिकॉर्ड चौंथा खिताब होगा ,इससे पहले 2016 , 2019 और 2020 में वह यह खिताब हासिल कर चुके है । वैसे राउंड आठ के बाद बेहद जबरजस्त लय में चल रहे हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट आधा अंक के अंतर से सबसे आगे बने हुए है जबकि कार्लसन दूसरे स्थान पर कायम है । 10 राउंड के इस टूर्नामेंट के आठवे राउंड में सबसे बड़ा उलटफेर नॉर्वे के आर्यन तारी के हाथो विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रूस के इयान नेपोंनियची की हार रही । पढे यह लेख