
फीडे विश्व कप R2 : हरिका ,अधिबन ,प्रग्गानंधा जीते
16/07/2021 -फीडे विश्व कप शतरंज के दूसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ियों नें अच्छी शुरुआत की । दूसरे राउंड से प्रतियोगिता में प्रवेश करने वाली भारत की ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें महिला वर्ग में , तो अधिबन भास्करन और आर प्रग्गानंधा नें ओपन वर्ग में पहले ही मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए तीसरे राउंड की ओर कदम बढ़ा लिए है । जबकि शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा , विदित गुजराती नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की है । निहाल सरीन , अरविंद चितांबरम , गुकेश , पदमिनी और वैशाली नें अपनी बाजियां ड्रॉ खेली है जबकि पी इनियन हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे है । खैर दूसरा राउंड एक और वजह से चर्चा में तो रहा ही चिंतित कर गया जब एक खिलाड़ी को मैच के दौरान ही कोविड पोसिटिव आने पर चलते मैच से हटना पड़ा । पढे यह लेख