
लागनों को हराकर हरिका स्पीड चैस फाइनल में
02/07/2021 -भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें एक बार फिर ऑनलाइन शतरंज में अपनी महारत साबित करते हुए दिग्गज रूसी खिलाड़ी और वर्तमान विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन लागनों काटेरयना को एक बेहद ही कड़े और रोमांचक मुक़ाबले में मात देते हुए फीडे स्पीड चैस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है । हरिका नें पूरे मुक़ाबले के दौरान आक्रमक रुख अपनाया और बेहतरीन जीते दर्ज की । दोनों के बीच खेले गए 5+1 , 3+1 और 1+1 के निर्धारित मुकाबलों के बाद स्कोर 11.5-11.5 से बराबर था पर इसके बाद हुए 4 बुलेट टाईब्रेक में हरिका नें अंतिम चौंथा मुक़ाबला जीतकर 2.5-1.5 से टाईब्रेक तो ओवरऑल 14-13 से सेमी फाइनल जीत लिया । अब हरिका 3 जुलाई को फाइनल मुक़ाबला चीन की हाऊ ईफ़ान और ली टिंगजे की विजेता से खेलेंगी । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का लाइव प्रसारण किया गया । पढे यह लेख