
मामेद्यारोव बने सुपरबेट क्लासिक शतरंज के शहंशाह
15/06/2021 -अजरबैजान के दिग्गज खिलाडी शाकिरयार मामेद्यारोव नें एक लम्बे अरसे बाद क्लासिकल शतरंज के सुपर ग्रैंड मास्टर स्तर पर कोई मुकाबला जीता है और इसका परिणाम यह हुआ है की वह विश्व शतरंज रैंकिंग में एक लम्बी छलांग लगाते हुए पांचवे स्थान पर जा पहुंचे है , टूर्नामेंट से पहले कोई भी उन्हें ख़िताब के दावेदार में नहीं गिन रहा था पर उन्होनें विश्व नंबर दो फबिआनो करुआना और विश्व नंबर 5 लेवोन अरोनियन को मात देते हुए अपना खिताबी सफ़र तय किया , कारुआना और अनीश गिरी को टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है . पढ़े यह लेख