
टेक महिंद्रा कराएगा ग्लोबल चैस लीग – आनंद बने मेंटर
23/02/2021 -जब फीडे शतरंज ओलंपियाड चल रहा था उस दौरान शतरंज प्रेमियों नें देखा की किस तरह से शतरंज का खेल अपनी नयी ऊंचाइयों पर जा पहुंचा था और दुनिया भर मे शतरंज के खेल को ज्यादा से ज्यादा देखा जा रहा था ऐसे समय मे कई लोगो नें इस खेल मे और ज्यादा संभावना देखी थी और लोग भविष्य मे शतरंज लीग के आयोजन की अपेक्षा कर रहे थे , कुछ दिनो पहले ही अखिल भारतीय शतरंज संघ नें भी वर्ष के अंत तक चैस लीग कराने की प्रतिबद्धता जताई थी पर कल सभी शतरंज प्रेमी अचानक चौंक गए जब खुद पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें महिंद्रा टेक के साथ अपनी साझेदारी मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर "ग्लोबल चैस लीग" कराने की घोषणा कर दी । क्या यह भारतीय शतरंज जगत के लिए एक बड़ा लम्हा साबित हो सकता है ।पढे यह लेख