
ओपेरा यूरो रैपिड D1 - मेगनस कार्लसन नें बनाई बढ़त
07/02/2021 -पिछले कुछ समय से अपनी लय से बाहर चल रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर दुनिया भर के प्रसंशको नजरे लगी हुई है और यूरो रैपिड शतरंज के पहले दिन पहले राउंड मे जब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अमेरिका के वेसली सो से हारे तो सभी को यही लगा की कार्लसन का खराब दौर जारी है पर उसके बाद कार्लसन नें शानदार वापसी करते हुए दिन के बाकी चारों मुक़ाबले जीत लिए और एकल बढ़त कायम कर ली अब देखना होगा की दूसरे दिन भी उनका यह प्रदर्शन कितना बना रहता है । भारत के विदित गुजराती के लिए दिन मिलाजुला रहा और उन्हे दो हार एक जीत और दो ड्रॉ का परिणाम हासिल हुआ । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर पहले दिन के मुकाबलों का हिन्दी विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख