
टाटा स्टील मास्टर्स R4 : हरिकृष्णा विश्व टॉप 20 में पहुंचे
20/01/2021 -टाटा स्टील मास्टर्स ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट 2021 का चौंथा राउंड ठीक उसी तरह शांति से बीता जैसा की तूफान के पहले की शांति होती है और सभी सात के सात मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । अब एक दिन के विश्राम के बाद जब सभी खिलाड़ी तरोताजा होकर लौटेंगे तो पांचवें राउंड से हम कुछ बड़े परिणामों की उम्मीद कर सकते है । खैर भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए चौंथे दिन के परिणाम अच्छे साबित हुए पहले तो विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना के साथ ड्रॉ खेलकर उन्होने अपनी सयुंक्त बढ़त बरकरार रखी है और दूसरी बात उनकी फीडे की लाइव विश्व रैंकिंग मे विश्व टॉप 20 मे वापसी रही । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार चौंथे दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया पढे यह लेख