
एयरथिंग्स मास्टर्स - फाइनल मे रद्जाबोव नें बनाई बढ़त
02/01/2021 -एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज के फाइनल मे जब ऐसा लगने लगा था की पहले दिन मुक़ाबले 2-2 से बराबर रहने वाले है तभी अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन नें जीतने के लिए खतरा उठाने का सोचा और यही से अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव को एक रास्ता नजर आया और बेहतरीन खेल से उन्होने ना सिर्फ चौंथा रैपिड मैच जीता बल्कि पहला दिन अपने नाम करते हुए एक बेहद महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है । दोनों के बीच हुए पहले तीन रैपिड बेनतीजा रहे थे और ऐसे मे अंतिम राउंड की जीत से रद्जावोब 2.5-1.5 से बेहद मजबूत बढ़त बनाने मे कामयाब रहे । अब कल जहां रद्जाबोव को सिर्फ 2 अंक चाहिए है ताकि वह विजेता बन सके तो आरोनियन को पहले 2.5 अंक बनाकर दिन अपने नाम करना होगा और फिर टाईब्रेक भी जीतना होगा । तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे एक बेहद नाटकीय घटनाक्रम मे 2-0 से आगे हो गए डुबोव को मकसीम लागरेव के सामने 2-2 की बराबरी से संतोष करना पड़ा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर फाइनल मुक़ाबले का सीधा प्रसारण भी किया गया । पढे यह लेख