
एयरथिंग्स मास्टर्स : पेंटाला हरिकृष्णा आएंगे नजर
15/12/2020 -चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव दिसंबर माह के टूर्नामेंट की घोषणा कर दी गयी है और इस बार भारतीय खिलाड़ी के तौर पर देश के नंबर 2 खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा इसमें प्रतिभागिता करेंगे । इस बार टूर्नामेंट 12 खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा और 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक इसके राउंड रॉबिन मुक़ाबले होंगे और इसके बाद चयनित शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ मतलब क्वाटर फाइनल , सेमी फाइनल और फाइनल के लिए तैयारी करते नजर आएंगे । एक और खास बात इस बार मैच पिछले बार के मुक़ाबले 3 घंटे जल्दी मतलब शाम को 7.30 बजे से खेले जाएँगे जिससे भारतीय दर्शक इसका भरपूर फायदा लेकर हर दिन के पूरे मुक़ाबले देख सकेंगे । पढे यह लेख