
स्किलिंग ओपन - कार्लसन और सो में होगा फाइनल
29/11/2020 -स्किलिंग ओपन शतरंज की शुरुआत विश्व के 16 दिग्गज खिलाड़ियों के साथ हुई थी और अब आखिरकार आखिरी दो खिलाड़ी आज से खिताब का विजेता बनने के लिए ज़ोर लगाते नजर आएंगे एक और जहां विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन निर्बाध तौर पर यहाँ तक आसानी से पहुंचे है तो वही अमेरिका के वेसली सो उतार चढ़ाव भरे रोमांचक मुक़ाबले मे हमवतन और प्रबल दावेदार हिकारु नाकामुरा को मात देते हुए फाइनल में पहुंचे है और अब देखना है बेस्ट ऑफ टू के इस फाइनल में क्या वेसली कार्लसन को पीछे छोड़ पाएंगे यह फिर एक बार कार्लसन खुद को सबसे बहतरीन साबित कर देंगे । कार्लसन नें नेपोंनियची को तो वेसली सो नें नाकामुरा को मात दी । एक बार फिर हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल में मैच का सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख