
धमाकेदार अंदाज से भारत एशियन कप के फाइनल मे
24/10/2020 -ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता बनने के बाद भारतीय शतरंज टीम जब एशियन नेशंस कप शतरंज खेलेने उतरी तो कई लोग इस बात को लेकर सशंकित थे की क्या अपने मुख्य खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी मे टीम अपनी प्रतिष्ठा कायम रख पाएगी पर भारतीय टीम नें सभी शंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए बेहद ही शानदार अंदाज मे दोनों ही वर्गो महिला और पुरुष वर्ग के फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । टॉप सीड भारतीय टीम नें एक और जहां महिला वर्ग मे लगातार अपनी दसवीं जीर दर्ज की और सेमी फाइनल मे मंगोलिया को बड़ी आसानी से मात दी तो पुरुष वर्ग नें आखिरकार महत्वपूर्ण मुक़ाबले मे अपनी बेहतरीन लय कायम करते हुए कजाखस्तान को कोई मौका नहीं दिया । कल फाइनल मुक़ाबले मे भारतीय टीम महिला वर्ग मे इन्डोनेशिया तो पुरुष वर्ग मे औस्ट्रेलिया से टकराएगी ! हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर सेमी फाइनल मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख