
नॉर्वे शतरंज R 3 : मेगनस कार्लसन को मिली पहली जीत
08/10/2020 -नॉर्वे क्लासिकल के ऑन द बोर्ड चल रहे टूर्नामेंट मे तीसरा राउंड एक बार फिर दो परिणाम लेकर आया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को हमवतन नॉर्वे के ही युवा खिलाड़ी आर्यन तारी से जीतने मे बहुत मशक्कत करनी पड़ी और एक समय तो कार्लसन की स्थिति काफी खराब भी हो गयी थी पर किसी तरह कार्लसन वापसी करने मे सफल रहे और टूर्नामेंट मे अपनी पहली जीत के सहारे तीसरे स्थान पर भी पहुँच गए । वही लेवोन अरोनियन नें अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए फबियानों करूआना के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अरोनियन से हारने वाले जान डुड़ा के लिए यह प्रतियोगिता मे लगातार तीसरी हार रही जबकि अलीरेजा फिरौजा नें करूआना को ड्रॉ पर रोकने के बाद अरमागोदेन मे मात देकर अपना चमकीला प्रदर्शन जारी रखा है । पहले तीन राउंड के बाद आर्यन तारी और जान डुड़ा दोनों का अभी तक खाता नहीं खुला है । पढे यह लेख और देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया द्वारा किया गया तीसरे दिन का लाइव विडियो विश्लेषण !