
सेंट लुईस रैपिड & ब्लिट्ज़ : कार्लसन - सो सयुंक्त विजेता
20/09/2020 -सेंट लुईस रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज का समापन कल रात को अंतिम 9 ब्लिट्ज़ मुकाबलों के साथ हो गया और नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो नें सयुंक्त रूप से यह खिताब अपने नाम कर लिया दोनों खिलाड़ी रैपिड और ब्लिट्ज़ मे कुल मिलाकर 24 अंक बनाने मे कामयाब रहे और सेंट लुईस क्लब के नियमानुसार दोनों को सयुंक्त विजेता घोषित करते हुए पूरुष्कार राशि को बराबर बराबर दोनों मे बाँट दिया गया । खैर भारत के पेंटाला हरिकृष्णा दूसरे दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सातवे स्थान पर रहे पर उनके खिलाफ रूस के नेपोंनियची की खेल भावना नें सभी का ध्यान आकर्षित किया । एक बार फिर रात्री 11.30 बजे से 2 बजे तक इस टूर्नामेंट का सीधा विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया । पढे यह लेख