FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

भोपाल के अश्विन नें जीता खेलो चैस इंडिया का दोहरा खिताब

by Niklesh Jain - 19/06/2023

खेलो चैस इंडिया की शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिस उद्देश्य के साथ की गयी थी अब यह मिशन उस दिशा में आगे बढ़ता नजर आ रहा है । खेलो चैस इंडिया का तीसरा संस्करण कल 18 जून 2023 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया , भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में हुए तीसरे रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का खिताब भोपाल के शीर्ष खिलाड़ी अश्विन डेनियल नें अपने नाम किया । कुल 108 खिलाड़ियों और 30 इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ियों की मौजूदगी में अश्विन नें सात राउंड में अपराजित रहते हुए 6.5 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया । इससे ठीक एक दिन पहले अश्विन नें खेलो चैस इंडिया के दूसरे ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया था और इस तरह अश्विन नें अब तक सम्पन्न हुए 5 ओपन टूर्नामेंट में से 3 के खिताब अपने नाम किए है । रैपिड में सतना के सौरभ चौबे और कटनी के गौरव निगम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 



अश्विन डेनियल नें जीता खेलो चैस इंडिया रैपिड का खिताब ,सौरभ को दूसरा तो गौरव को मिला तीसरा स्थान 

मध्य भारत में शतरंज के खेल को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में  पिछले वर्ष दिसंबर माह से लगातार "खेलो चैस इंडिया " के माध्यम से सेमिनार और रैपिड , ब्लिट्ज़ और यूथ कप का आयोजन चेसबेस इंडिया के द्वारा किया जा रहा है और अब यह टूर्नामेंट धीरे धीरे भोपाल ही नहीं मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खास बनता जा रहा है ।

भोपाल के दनिश कुंज कोलार रोड में स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट का तीसरा पड़ाव बना  

प्रतियोगिता को स्कूल के सहयोग से उनके वातानुकूलित आडिटोरियम में आयोजित किया गया '

जहां इसका स्तर किसी फीडे रेटिंग स्पर्धा से कम नहीं था , प्रतियोगिता में 30 रेटेड खिलाड़ियों समेत कुल 108 खिलाड़ियों नें भाग लिया 

प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र 5 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता कर इसे बेहद रोमांचक टूर्नामेंट बना दिया 

प्रतियोगिता में कई जोरदार मुक़ाबले हुए पर सबसे निर्णायक रही शीर्ष वरीय अश्विन डेनियल की दूसरे वरीय सौरभ चौबे पर जीत 

इसके साथ ही अश्विन नें खेलो चैस इंडिया का तीसरा टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया , सौरभ दूसरे स्थान पर रहे जबकि चेसबेस इंडिया कैंप के छात्र गौरव निगम नें तीसरा स्थान हासिल किया , अश्विन 6.5 अंक बनाकर आधे अंक के अंतर से सबसे आगे रहे जबकि 6 अंको पर चार खिलाड़ियों के बीच टाई की स्थिति में 6 अंको पर सौरभ दूसरे तो गौरव तीसरे स्थान पर रहे । 

तीनों खिलाड़ियों को पुरुष्कार के तौर पर क्रमशः 3500 /- , 2500/- और 1500/- रुपेय के पुरुष्कार दिये गए साथ ही इस बार 

खास तौर पर तैयार की गयी ट्रॉफियाँ भी खिलाड़ियों को दी गयी 

शीर्ष 10 खिलाड़ी 

Rk.SNoNameTypGrFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
11Aishwin, DanielIND19056,531,53029,25
22AFMChoubey, SaurabhIND186663431,528,00
33Gourav, NigamIND186663329,528,00
47Vedant, BhardwajIND159563228,526,00
59Siddharth, UpadhyayIND1524629,52723,50
610Lokendra, RohitIND14725,53028,521,25
793Shahid, NoorIND05,526,523,519,50
88Vaibhav, NemaIND1535533,529,521,00
96Tiwari, ShivanshIND16145333120,50
104Mishra, KamadIND16945322921,00

वेदान्त भारद्वाज , सिद्धार्थ उपाध्याय , लोकेन्द्र रोहित ,शाहिद नूर , वैभव नेमा क्रमशः चौंथे से आठवे स्थान पर रहे और उन्हे क्रमशः 1200/-,1000/-800/-,700/-और 600/- रुपेय के पुरुष्कार दिये गए 

 शिवांश तिवारी ,कामद मिश्रा,ईशान सिंह खनूजा , जितेंद्र सिंह जाट ,दिवम आर्या और बटेश्वर यादव को नौवे से लेकर 14वे स्थान के पुरुष्कार के तौर पर 500 रुपेय का पुरुष्कार दिया गया 

विशेष पुरुस्कारों में सेज इंटरनेशनल स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब मिला 

तो सबसे उम्र के खिलाड़ी का खिताब गुड़गाँव के रेयांश गुप्ता को दिया गया 

अंडर 8 बालक वर्ग में कबीर गुप्ता पहले , मेदान्त जैन दूसरे तो शौर्य लाहौती तीसरे स्थान पर रहे 

अंडर 8 बालिका वर्ग में आनया साहू पहले ,वेरोनिका कटारिया दूसरे और आरिया पारासार तीसरे स्थान पर रही 

अंडर 10 बालक वर्ग में आरव नरेदा ,अभियादित्य जैन और शौर्य मिश्रा नें पहले तीन स्थान में जगह बनाई 

अंडर 10 बालिका वर्ग में अवंतिका सिंह , शृष्ठि दीक्षित और जयति आचार्य नें पहले तीन स्थान पर कब्जा किया 

अंडर 12 बालक वर्ग में दर्शिल अइयर ,सूर्यान्श सूर्यवंशी और ऋषभ सक्सेना को पहले तीन स्थान हासिल हुए 

अंडर 12 बालिका वर्ग में आरना चौबे पहले और मौली श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रही जबकि दूसरे स्थान पर रही आन्या जोशी को बाद में पदक दिया गया 

सर्वश्रेष्ठ फ़ीमेल खिलाड़ियों में कनिष्का चौधरी पहले ,ऐश्वर्या डेनियल दूसरे और तन्वी चंडाक को तीसरा स्थान मिला 

सर्वश्रेष्ठ बुजुर्ग खिलाड़ी का पुरुष्कार शंकर मूर्ति जी को दिया गया जबकि चंद्रभान सिंह दूसरे और रवीकान्त पागे तीसरे स्थान पर रहे 

इससे ठीक एक दिन पहले 17 जून को सम्पन्न हुए खेलो चैस इंडिया के दूसरे ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का खिताब भी अश्विन डेनियल नें 7 में से 7 मैच जीतकर अपने नाम किया था , ब्लिट्ज़ स्पर्धा का आयोजन सिर्फ 32 खिलाड़ियों के लिए चेसबेस इंडिया अकादमी भोपाल में किया गया था 

, प्रतियोगिता में ट्रॉफी पदक के साथ साथ 5100 रुपेय के पुरुष्कार भी प्रदान किए गए 

ब्लिट्ज टूर्नामेंट की फाइनल रैंकिंग 

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
11Aishwin, DanielIND1979729,526,529,50
231Shahid, NoorIND0533,53121,50
34Vedant, BhardwajIND1649530,528,519,50
49Ishaan, Singh KhanujaIND13005302720,75
53Tiwari, ShivanshIND17985282616,00
67Yadav, Bateshwar SinghIND1393527,524,517,50
728Pagey, RavikantIND0522,520,513,00
88AFMSourabh, JoshiIND13394,5312818,50
911Kanishka, ChoudharyIND12074,524,522,513,25
105Sidharth, UpadhyayIND15594,5242214,00
112Gourav, NigamIND1866432,529,516,25
126Lokendra, RohitIND144942826,511,00
1312Shivam, JoshiIND120442523,511,00
1421Darshil, IyerIND0423,521,512,50
1513Divam, AryaIND11923,5262410,75
1625Jain, MedantIND03,52623,510,25
1710Sanyam, AryaIND12593,525,5257,25
1827Naman, DafriaIND03,521,519,58,75
1917Ahirwar, RajIND0325,5255,00
2018Ashish, TiwariIND0325237,50
2124Hemant, KumarIND0322216,00
2230Sahil, DevnaniIND0320,518,58,50
2323Gupta, KabeerIND031716,54,50
2416Aditya, JainIND0315,5153,00
2515Aarav, NaredaIND02,526238,75
2620Avigh, Vikram TiwariIND0226,524,55,00
2714Chandrabhan, Singh PawarIND1154225,524,54,00
19Ashutosh, MishraIND0225,524,54,00
2929Parv, SewaniIND0216,5161,50
3022Gour, VishalIND01,518,5181,25
3132Shourya, LahotiIND011413,50,50
3226Jayati, AcharyaIND00,517160,75

इससे पहले 26 मई को प्रथम खेलो चैस इंडिया यूथ कप का आयोजन अंडर 12 बच्चो के लिए किया गया था जिसमें ईशान सिंह खनुजा पहले , दरशील अइयर दूसरे तो प्रणीत चोरघाड़े तीसरे स्थान पर रहे 

Final Ranking after 4 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
11Ishaan, Singh KhanujaIND1371411,5911,50
28Darshil, IyerIND039,585,50
32Praneet, ChorghadeIND11103985,00
410Kabeer, GuptaIND037,56,53,50
54Aadya, ShrivastavaIND02,58,57,53,75
67Anjali, ShrivastavaIND029,57,54,00
714Vedant, MalviyaIND02873,00
89Dhananjay, PanickerIND02872,00
912Rudra, ShrivastavaIND02652,00
1011Parv, SewaniIND01,58,58,51,25
1113Saksham, JainIND01880,00
123Aadya, JainIND017,57,50,00
135Akshansh, JainIND01660,00
146Anaya, JoshiIND004,53,50,00

आने वाले चैस बेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप , और यूथ , रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट की घोषणा जल्द ही की जाएगी 




Contact Us