FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

अनुज नें जीता 25वां खेलो चैस इंडिया संडे मास्टर्स ब्लिट्ज़

by Niklesh Jain - 05/10/2025

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो चैस इंडिया श्रंखला के मुक़ाबले अनवरत जारी है , बीते 33 माह में इसके अंतर्गत शतरंज के सभी फॉर्मेट क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ के स्विस , टीम और राउंड रॉबिन अंदाज में करीब 70 से अधिक आयोजन हो चुके है । इसी क्रम में आज 25वां संडे मास्टर्स ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जो की अपने आप में एक बेहद ही मजबूत मुक़ाबला था जहां पर प्रदेश के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी आयुष शर्मा , नंबर दो शतरंज खिलाड़ी अनुज श्रीवात्री नें प्रतिभागिता करते हुए इसे बेहद कड़ा मुक़ाबला बना दिया । अनुज श्रीवत्रि नें अपने सभी 9 राउंड जीतकर खिताब अपने नाम किया जबकि आयुष 7.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे । मध्यप्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ी माधवेन्द्र शर्मा 6 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख , तस्वीरे : आयुष जैन



अनुज बने 25वें खेलो चैस इंडिया संडे मास्टर्स शतरंज के विजेता 


भोपाल , मध्यप्रदेश की राजधानी में चैसबेस इंडिया द्वारा खेलो चैस इंडिया श्रंखला का आयोजन अनवरत जारी है , इसी क्रम में आज एक बेहद ही खास अंदाज में 25वें संडे मास्टर्स ब्लिट्ज़ शतरंज का आयोजन किया ।

प्रदेश शतरंज के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा फीडे रेटिंग हासिल करने वाले और मध्य भारत के प्रथम ग्रांड मास्टर बनने के बेहद करीब आयुष शर्मा को शीर्ष वरीय खिलाड़ी थे , वहीं प्रदेश के इतिहास में सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल मास्टर बनने वाले अनुज श्रीवात्रि को दूसरी वरीयता दी गयी थी । इनके अलावा कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों और एशियन अंडर 10 चैम्पियन रहे माधवेन्द्र प्रताप शर्मा आकर्षण का केंद्र थे । 

10 खिलाड़ियों के बीच हुए इस राउंड रॉबिन ब्लिट्ज़ मुक़ाबले में 9 राउंड के बाद अपने सभी मुक़ाबले जीतकर अनुज नें पहला स्थान बनाते हुए ख़िताबी ट्रॉफी अपने नाम की ।

तीसरे राउंड में आयुष के खिलाफ एक लगभग हारी बाजी में उन्होने शानदार वापसी कर जीत दर्ज की थी और अंत में वही उनके लिए निर्णायक साबित हुई ।

कुछ दिनो पूर्व ही राष्ट्रीय सीनियर में शानदार प्रदर्शन कर वापस लौटे आयुष शर्मा नें हमारा आमंत्रण स्वीकार करते हुए संडे मास्टर्स को खेला साथ ही आयुष नें इस दौरान खेलो चैस इंडिया क्लब को भी देखा और खेलो चैस इंडिया आयोजनो को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की ।

इस दौरान माधवेन्द्र शर्मा के साथ उनकी बाजी बेहद शानदार रही जहां पर अंत समय में उन्होने अपने राजा का बेहतरीन उपयोग किया

आयुष शर्मा 7.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे

जबकि माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें 6 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया ।

5.5 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर वेदांत भारद्वाज चौंथे और देवांश सिंह पांचवें स्थान पर रहे ।

अन्य खिलाड़ियों में मीतांश दीक्षित , एंजेला फ़्रांकों , सिद्धार्थ उपाध्याय , सूरज चौधरी और मेदान्त जैन क्रमशः छठे से दसवें स्थान पर रहे । विजेता खिलाड़ियों को श्रीमति शांतिबाई पागे और शंकर राव पागे स्मृति ट्रॉफी से नवाजा गया । 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.

SNo

Name

FED

Rtg

Pts.

 TB1 

 TB2 

 TB3 

1

8

IM

Anuj, Shrivatri

IND

2451

9

0

36

5

2

5

IM

Ayush, Sharma

IND

2457

7,5

0

27,3

3

3

9

CM

Madhvendra, Pratap Sharma

IND

2197

6

0

18,5

3

4

6

Vedant, Bhardwaj

IND

1766

5,5

0,5

14,3

3

5

4

Devansh, Singh

IND

1812

5,5

0,5

14,3

2

6

10

Meetansh, Dixit

IND

1927

4

0

11,5

2

7

7

WIM

Franco Valencia, Angela

COL

2194

2,5

0

6,8

1

8

2

Sidharth, Upadhyay

IND

1748

2

1

3

1

9

1

Suraj, Choudhary

IND

1846

2

0

6,5

1

10

3

Jain, Medant

IND

1559

1

0

2

0


प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण हिन्दी शतरंज के प्रमुख यूट्यूब चैनल हिन्दी चेसबेस इडिया पर किया गया जिसे हजारो की संख्या में लोगो नें देखा ।

इससे पहले रविकांत पागे नें पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया

शीर्ष 3 ट्रॉफी ! खेलो चैस इंडिया ट्रॉफी के मुख्य प्रायोजक आईवीईआई है जो हमें पिछले दो साल से लगातार शानदार ट्रॉफियाँ भेज रहे है

9 साल के मेदान्त इस प्रतियोगिता के अंतिम वरीय खिलाड़ी थे

वह भले अंतिम स्थान पर रहे पर अपने खेल से सभी को बेहद प्रभावित किया

एक अन्य मुक़ाबले में अभी अभी सीनियर नेशनल खेलकर लौटे सूरज चौधरी और मीतांश दीक्षित

सबसे ज्यादा संडे मास्टर्स जीतने वाले वेदान्त भारद्वाज अनुज श्रीवात्रि का मुक़ाबला करते हुए !




Contact Us