FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

फीडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड 3.1 : अर्जुन, प्रणव और हरिकृष्णा जीते, भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

by Devansh Singh - 07/11/2025

फीडे वर्ल्ड कप 2025 के 6 दिन पूरे हो चुके हैं और आज सातवें दिन तीसरे राउंड की पहली क्लासिकल बाजी खेली गई, जिसमें 10 भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शतरंज का प्रदर्शन किया।तीन भारतीय खिलाड़ियों अरजुन एरिगैसी, प्रणव वी और हरीकृष्णा पेंटाला ने अपनी बाजियां जीतकर तीसरे राउंड की शानदार शुरुआत की, तो वहीं अन्य 7 भारतीय खिलाड़ी डी. गुकेश, आर. प्रज्ञानन्दा, विदित गुजराती, एस.एल. नारायण, कार्तिक वेंकटरमन और प्रनेश एम की बाजियां ड्रॉ रहीं। सभी भारतीय खिलाड़ी कल भी अपने फ़ॉर्म को बरक़रार रखना चाहेंगे और अपनी बाजियां जीतकर चौथे चक्र में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे। पढ़े देवांश सिंह की यह रिपोर्ट। फोटो : देवांश सिंह



अर्जुन का एक तरफ़ा अंदाज़!!!

भारत के शीर्ष खिलाड़ी अरजुन एरिगैसी के लिए आज का पहला गेम काफ़ी आसान रहा, जहाँ उन्होंने उज्बेकिस्तान के वोखिदोव शाम्सिद्दीन के ख़िलाफ़ सफेद मोहरों से शानदार जीत दर्ज की। क्वीन’s गैम्बिट डिक्लाइन्ड ओपनिंग में शुरू हुई इस बाजी में मिडलगेम तक आते-आते अरजुन का घोड़ा शाम्सिद्दीन के मोहरों के बीच जाकर बैठ गया था और 22वीं चाल पर शाम्सिद्दीन की एक ग़लत चाल ही उनकी हार का कारण बनी। इसके बाद अरजुन ने केवल 5 चालों में बाजी अपने नाम की और 27वीं चाल पर शाम्सिद्दीन ने हाथ बढ़ाकर अपनी हार स्वीकार कर ली। इसी जीत के साथ अरजुन लगातार 3 क्लासिकल बाजियां जीत चुके हैं और वे कल भी जीतकर चौथे चक्र में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे।

d6 पर बैठा घोडा बना जी का जंजाल

भारत के हरीकृष्णा पेंटाला ने तीसरे राउंड की पहली क्लासिकल बाजी शानदार अटैकिंग खेल दिखाते हुए जीत ली है। हरीकृष्णा के ख़िलाफ बेल्जियम के डार्धा डेनियल ने सिसिलियन डिफेंस खेलने का निर्णय लिया, लेकिन 15 चालों बाद ही उनकी स्थिति काफ़ी ख़राब हो चुकी थी। हरीकृष्णा ने डार्धा के राजा पर शानदार आक्रमण किया और 25वीं चाल पर अपना हाथी एक प्यादे के बदले देकर खेल समाप्त किया। हरीकृष्णा बेहद ही ज़बरदस्त रूप में नज़र आ रहे हैं और वे इस प्रतियोगिता में काफ़ी अटैकिंग शतरंज खेल रहे हैं। अब उन्हें चौथे चक्र में जाने के लिए बस एक ड्रॉ ही पर्याप्त होगा।

नीचे देखे और सोचे हरिकृष्णा ने यहाँ क्या खेला होगा....

प्रणव वी ने लिथुआनिया के स्टेमाविसियस टिटास को सफेद मोहरों से एक बहुत लंबी चली बाजी में हराकर अपना पहला क्लासिकल मुकाबला जीत लिया है। फ्रेंच डिफ़ेंस में शुरू हुआ यह मुकाबला 102 चालों तक चला, जहाँ प्रणव ने कई बार जीत के मौक़े गंवाए, पर अंततः उन्होंने जीत हासिल कर ही ली। यह जीत उन्हें काफ़ी हौसला प्रदान करेगी और वे हमें कल शानदार शतरंज खेलते हुए दिखेंगे।

देखे देवांश सिंह और अम्रुता मोकल का गोवा से रिकैप, रिकॉर्ड किया हिंदी चैस बेस इंडिया के लिए आयुष जैन ने।

काले मोहरों से फोर नाइट डिफेंस खेलते हुए प्रज्ञानन्दा ने आर्मेनिया के शानदार खिलाड़ी रॉबर्ट होव्हानिस्यान के ख़िलाफ़ ड्रॉ खेला। कल खेले गए 6 टाईब्रेक मुकाबलों के बाद प्रज्ञानन्दा इस ड्रॉ से संतुष्ट होंगे और वे आज आराम कर कल सफेद मोहरों से जीतने का प्रयास करेंगे। आज हुई पहली क्लासिकल बाजी में दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कोई मौका नहीं दिया और 30 चालें पूरी होते ही विपरीत रंग के ऊंटों के एंडगेम में जाकर ड्रॉ स्वीकार किया।

काले मोहरों से खेलते हुए विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने जर्मनी के स्वाने फ़्रेडरिक के ख़िलाफ़ ड्रॉ खेला। सिसिलियन डिफेंस के ख़िलाफ़ रॉसोलिमो अटैक खेलते हुए स्वाने ने ओपनिंग में बढ़त बनाने का प्रयास तो किया, पर वे कुछ ख़ास कर नहीं पाए, और 34 चालों के बाद जब दोनों ही खिलाड़ियों के पास एक-एक हाथी और 3-3 प्यादे बचे, तब दोनों ने ड्रॉ स्वीकार किया। अब कल सफेद मोहरों से खेलते हुए गुकेश जीतने का प्रयास करेंगे।

सफेद मोहरों से खेलते हुए सैम शैंकलैंड ने 1.d4 की ओपनिंग खेली, जिसके जवाब में भारत के विदित गुजराती ने निम्ज़ो-इंडियन डिफेंस खेला। पूरी बाजी बराबर ही रही और किसी भी खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी को कोई मौका नहीं दिया। इसी के साथ विदित कल सफेद मोहरों से अपनी बाजी जीतकर सीधे अगले चक्र में प्रवेश करने का पूरा ज़ोर प्रयास करते नज़र आएंगे।

सफेद मोहरों से खेलते हुए कार्तिक वेंकटरमन ने रोमानिया के डिएक बोगडन डेनियल के ख़िलाफ़ एक लम्बा ड्रॉ खेला।

दूसरे राउंड में बड़ा उलटफेर करने वाले दिप्तायन घोष आज भी अपनी बाजी जीतने के बेहद क़रीब थे, पर वे इस मौके से चूक गए और उन्होंने आर्मेनिया के सारगिस्सियन गैब्रियल के ख़िलाफ़ ड्रॉ खेला। फोटोः Eteri Kublashvili

भारत के एस.एल. नारायणन ने चीन के यू यांगी को क्लासिकल के पहले मुकाबले में ड्रॉ पर रोका। वज़ीर एंडगेम में गई हुई इस बाजी को नारायण जीतने में असफल रहे और खेल का अंत ड्रॉ पर हुआ। कल एस.एल. नारायणन काले मोहरों से खेलते नज़र आएंगे।

काले मोहरों से खेलते हुए प्रणेश ने प्रतियोगिता के सबसे ज़्यादा रेटेड खिलाड़ी जर्मनी के विन्सेंट केयमर को ड्रॉ पर रोका। दर्शकों को दोनों ही खिलाड़ियों की तरफ़ से शानदार बाजी देखने को मिली। 78 चालों तक चली इस बाजी में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी तरफ़ से जी-जान लगा दी, पर दोनों के मज़बूत डिफ़ेंस काम आए और बाजी ड्रॉ रही। प्रणेश के लिए अच्छी बात यह है कि कल वे सफेद मोहरों से खेलेंगे और विन्सेंट पर दबाव बनाकर जीतने का प्रयास करेंगे। फोटो : शाहिद अहमद

देखे स्टूडियो से रिकैप वीडियो।

बोर्ड नंबर 4 पर अनीश ने खेला दोनचेंको से ड्रा।

राउंड शुरू होने से पहले मिलते खिलाडी

नीचे देखे राउंड 3 की सभी बाजियां।

कल होने वाले मुकाबले शुरू होंगे दिन में 3 बजे से।




Contact Us