FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व कप राउंड 4 G1 : प्रज्ञानन्दा नें बचाई हारी बाजी , सभी मुक़ाबले बेनतीजा

by Niklesh Jain - 12/11/2025

फीडे विश्व कप 2025 के चौंथे राउंड के पहले मुक़ाबले में वैसे तो सभी भारतीय खिलाड़ियों की बाजी बेनतीजा रही थी पर प्रज्ञानन्दा और प्रणव की सफ़ेद मोहरो से खेली गयी बाज़ियाँ सबसे रोमांचक और चुनौतीपूर्ण थी । चौंथे राउंड के पहले दिन कुल 16 मुकाबलों में दो के परिणाम आए और दो बार के विश्व कप विजेता लेवान आरोनियन और दक्षिण अमेरिका की नई सनसनी अलकनतारा एडुयार्डो जीत दर्ज करने में सफल रहे और फिलहाल अंतिम 6 की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है । भारत के अर्जुन एरीगैसी और दिग्गज पीटर लेको के बीच बाजी सबसे पहले तो प्रणव वी और याक़ूबबोएव नोदिरबेक के बीच बाजी सबसे देर से 82 चालों में खतम हुई वहीं काले मोहरो से खेल रहे भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें निल्स ग्रंडेलीयूस से , कार्तिक वेंकटरमन नें वियतनाम के ले कुयांग लिम से बाजी ड्रॉ खेली , अब देखना यह है की कौन से भारतीय खिलाड़ी अंतिम 16 में जगह बना पाएंगे । देखे मुक़ाबले का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया के यूट्यूब चैनल पर । पढे यह लेख ... तस्वीरे - Credit: Michal Walusza/ Fide/ ChessBase India



विश्व कप शतरंज : प्रज्ञानन्दा ने बचाई बाजी, अर्जुन, कार्तिक,हरिकृष्णा और प्रणव ने भी खेला ड्रॉ

गोवा ।   भारतीय ग्रैंडमास्टर्स के लिए मंगलवार का दिन राहत और रोमांच दोनों लेकर आया। फ़ीडे वर्ल्ड कप 2025 के चौथे दौर की पहली बाजी में भारत के आर. प्रज्ञानन्दा  रूस के  डेनियल डुबोव के खिलाफ एक समय हार की कगार पर पहुँच गए थे पर उन्हें एक बार फिर अपने विरोधी की कुछ ग़लत चालों का और ख़ुद की हर कीमत पर लड़ते रहने का फ़ायदा हुआ आवर मुश्किल स्थिति से ड्रॉ निकालकर प्रज्ञानंद नें अपनी उम्मीदें कायम रखीं है । वहीं भारत के अर्जुन एरिगैसी, कार्तिक वेंकटारमन , प्रणव वी और पी. हरिकृष्णा ने भी अपने-अपने मुकाबलों में केल मोहरो से खेलते हुए ड्रा खेला। 

दूसरे वरीय अर्जुन एरिगैसी ने अनुभवी हंगेरियन ग्रैंडमास्टर पीटर लेको के खिलाफ सिर्फ 20 चालों में खेल ड्रॉ कर लिया।

हरिकृष्णा ने स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस को 32 चालों में रोका,

जबकि कार्तिक वेंकटारमन ने वियतनाम के ली क्वांग लियेम से 36 चालों में अंक साझा किया।

जबकि भारत के दल के सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक प्रणव नें उज़्बकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी याकूबबोएव नोदिरबेक के ख़िलाफ़ 82 चालों तक चले मैराथन मुक़ाबले में शानदार बचाव करते हुए आधा अंक बांटा । 

वहीं प्रज्ञानन्दा का मुकाबला दिन का सबसे रोमांचक रहा। चौदहवीं चाल पर ‘डी’ प्यादा आगे बढ़ाने के बाद वे असुविधाजनक स्थिति में आ गए और घड़ी के दबाव में फंस गए। खेल की 39वीं चाल में उनसे एक भारी भूल हुई और अगर डुबोव घोड़े की चाल देख लेते तो प्रज्ञानन्दा की हार तय थी हालांकि डुबोव से निर्णायक चाल छूट गई और अंततः 41 चालों के बाद बाजी ड्रॉ पर समाप्त हुई।

अन्य महत्वपूर्ण मुकाबलों में दो बार के चैंपियन यूएसए के लेवोन एरोनियन ने पोलैंड के राडोस्लॉव वोइटाजेक को 37 चालों में सफेद मोहरों से हराया।

वहीं पेरू के जोसे एडुआर्डो मार्टिनेज अलकांतारा ने रूस के एलेक्सी साराना को 39 चालों में परास्त किया।


देखे आज की बाजी का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर

विश्व की सही और सटीक हिन्दी खबरों के लिए जुड़े रहे हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल से




Contact Us