FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व कप : पांचवें राउंड में भारत की डगर टाईब्रेक पर निर्भर

by Niklesh Jain - 13/11/2025

24 खिलाड़ियों से आरंभ हुआ भारत का सफर अब सिर्फ तीन खिलाड़ियों अर्जुन एरीगैसी , आर प्रज्ञानन्दा और पेंटाला हरीकृष्णा पर टिक गया है, अब देखना यह है की क्या भारत की उम्मीद टाईब्रेक की बाधा को पार करते हुए पांचवें दौर में जगह बना पाएगी । चौंथे राउंड की अंतिम क्लासिकल बाजी एक बार फिर भारत के लिए कोई जीत नहीं लाई जब अर्जुन नें पीटर लेको से , प्रज्ञानन्दा नें डेनियल डुबोव से और हरीकृष्णा नें निल्स ग्रंडेलीयूस से ड्रॉ खेला जबकि प्रणव वी और कार्तिक वेंकटरामन का सफर हार के साथ ही समाप्त हो गया । वहीं लेवान अरोनियन, जोस अलकनतारा , ले कुयांग लिम , याकूब्बोएव ,अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों अगले दौर में प्रवेश कर चुके है । टाईब्रेक मुक़ाबले आज दोपहर 3 बजे से खेले जाएँगे ।

पढे राउंड 4 के अंतिम क्लासिकल मुक़ाबले में आखिर क्या हुआ , तस्वीरे फीडे और चेसबेस इंडिया




विश्व कप शतरंज : प्रज्ञानन्दा , अर्जुन , हरि खेलेंगे टाईब्रेक , प्रणव , कार्तिक हुए विश्व कप से बाहर 

गोवा, विश्व कप के चौंथे दौर के दूसरे मुक़ाबले के बाद भारतीय शतरंज खिलाड़ियों में पाँच में से अब सिर्फ तीन अर्जुन एरीगैसी , आर प्रज्ञानन्दा और पेंटाला हरीकृष्णा के पास अंतिम 16 में पहुँचने का मौका है जबकि दो खिलाड़ी प्रणव वी और कार्तिक वेंकटरमन विश्व कप से बाहर हो गए है । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया राउंड 4.2 का विश्लेषण

आज दूसरी बाजी में दूसरे बोर्ड पर भारत के अर्जुन नें हंगरी के दिग्गज खिलाड़ी पीटर लेको के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से निमजो इंडियन ओपनिंग में उन्हे फिर चौंकाने की कोशिश की पर पीटर नें एक बार फिर अपने अनुभव से कभी भी अर्जुन को बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया और 36 चालों के बाद दोनों अंक बांटने पर सहमत हो गए । दो मुक़ाबले के बाद 1-1 से बाहर रहने के बाद अब अर्जुन कल काले मोहरो से टाईब्रेक की बाजी खेलेंगे । 

तीसरे बोर्ड पर आर प्रज्ञानन्दा कल के एक मुश्किल मुकाबले के बाद आज बेहद सम्हाल कर खेलते नजर आए और काले मोहरो से क्यूजीडी ओपेनिंग में लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच 30 चालों में ड्रॉ खेला । डुबोव नें ओपनिंग में अपने दिये एक अतिरिक्त प्यादे को एक्स्चेंज सेक देते हुए वापस लिया और सब कुछ एक डैम बराबर कर दिया । अब कल प्रज्ञानन्दा काले मोहरो से टाईब्रेक की शुरुआत करेंगे । 

वही भारत के पेंटाला हरीकृष्णा एक समय स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस के खिलाफ हार के करीब पहुँच गए थे पर उन्होने एंडगेम में अपने दोनों ऊंट से अच्छा खेल दिखाते हुए ड्रॉ कर लिया और वह भी कल टाईब्रेक से पांचवें दौर में पहुँचने का प्रयास करेंगे । 

वही भारत के 19 वर्षीय नई सनसनी बनकर उभरे प्रणव वी आज उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोदिरबेक के खिलाफ हार गए और उनका विश्व कप का सफर यही समाप्त हो गया, याक़ूबबोएव नें अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और ओपेनिंग से अपने एक प्यादे की कुर्बानी दी हुए प्रणव के मोहरो को ठीक से खेलने ही नहीं दिया । प्रणव निश्चित तौर पर इस हार से सबक लेकर आगे बढ़ेंगे , वैसे उन्होंनें इस विश्व कप से सभी को बेहद प्रभावित किया ।

जबकि वियतनाम के अनुभवी लिम कुयांग ले से हारकर कार्तिक वेंकटरमन की भी विश्व कप से विदाई हो गयी । हालांकि कार्तिक नें इससे पहले ही अपने खेल जीवन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय प्रशंसको का दिल जीत लिया , अब वह 2600 के आकड़ें के बेहद करीब पहुँच गए है ।

अब का टाईब्रेक में सबसे पहले 15 मिनट प्रति खिलाड़ी के दो रैपिड बाज़ियाँ होंगी परिणाम नहीं आने पर दो 10 मिनट की रैपिड बाज़ियाँ , तब भी परिणाम नहीं आने ब्लीट्ज़ की बाजियाँ और तब भी परिणाम नहीं आने पर सड़न डैथ की बाजी से विजेता का फैसला किया जाएगा । 

देखे आज के टाईब्रेक का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर आज दोपहर 2.45 मिनट से





Contact Us