FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व कप में आज महामुकाबला - क्वाटर फाइनल में होगी अर्जुन और चीन के वे यी से टक्कर

by Niklesh Jain - 17/11/2025

गोवा में चल रहे विश्व कप में आज इस संस्करण का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है, पिछले पाँच राउंड से जारी उलटफेर और रोमांचक और चौंकाने वाले परिणामों के बीच आज जब भारत के अर्जुन एरिगैसी और चीन के वेई यी के बीच टक्कर होगी तो यह एक तरह से खिताबी जंग जैसा नजारा होगा जहाँ पर यह दोनों खिलाड़ी खिताब के प्रबल दावेदार है और इनमें से एक की विदाई अगले तीन दिन के अंदर तय है। अर्जुन नें अब तक प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया है और पिछले राउंड में उन्होंने दो बार के विश्व कप विजेता लेवान अरोनियन को मात देते हुए अपने इरादे जता दिए है वहीं वे यी का प्रदर्शन भी अभी तक लगभग बेदाग़ रहा है। वहीं कल संपन्न हुए टाईब्रेक मुकाबलों के बाद अब क्वाटर फ़ाइनल के सभी मुक़ाबले तय हो गए है। भारत के हरिकृष्णा को टाईब्रेक में मात देते हुए मेक्सिको के होसे मार्टिनेज अब नोदिरबेक याकूबोएव का सामना करेंगे, सिंदारोव का सामना जर्मनी के अलेक्जेंडर डोनचेंको से होगा तो यूएसए के सैम शंकलैंड के सामने होंगे रूस के आंद्रे एसिपेंको। कौन पहुंचेगा सेमी फ़ाइनल जानने के लिए देखे हिंदी चेसबेस इंडिया का गोवा से सीधा प्रसारण। तस्वीरे Fide/ Michal Walusza & ChessBase India/ Shahid Ahmed



फ़ीडे विश्व कप 2025: हरिकृष्णा पाँचवें राउंड के टाईब्रेक में हारे; भारत की उम्मीदें अब अर्जुन पर

पणजी, फ़ीडे विश्व कप 2025 में भारत की उम्मीदें अब पूरी तरह से देश के नंबर एक खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी पर निर्भर होंगी। इसका करण यह है कि ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा रविवार को यहाँ ग्रैंडमास्टर जोस एडुआर्डो मार्टिनेज़ अल्कांतारा के खिलाफ पाँचवें राउंड के टाईब्रेक में हार गए।अर्जुन ने जहाँ दो क्लासिकल गेम्स में दो बार के चैंपियन ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन को 1.5:0.5 से हराया था, वहीं हरिकृष्णा को दोनों क्लासिकल गेम्स ड्रॉ होने के बाद मार्टिनेज़ के खिलाफ टाईब्रेक जीतना पड़ा।

पहले दो रैपिड गेम्स (जिनमें 15 मिनट का टाइम कंट्रोल था) भी ड्रॉ पर समाप्त हुए।

10 मिनट के टाइम कंट्रोल वाले रैपिड गेम्स के अगले सेट में, हरिकृष्णा ने सफ़ेद मोहरों से जीत के लिए ज़ोर लगाया और अपनी तैयारी पर भरोसा करते हुए 14 चालों के बाद अपनी घड़ी में लगभग एक मिनट जोड़ लिया। लेकिन मार्टिनेज़ अपने जवाबी हमले के लिए तैयार थे और धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया, जब भारतीय खिलाड़ी ने रानियों का आदान-प्रदान किया और मार्टिनेज़ ने 59 चालों के बाद रूक-पॉन एंडगेम में गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में हरिकृष्णा को काले मोहरों से जीतना ज़रूरी था, लेकिन वे केवल ड्रॉ ही कर पाए औरप्रतियोगिता से बाहर हो गए।

अन्य टाईब्रेक में, ग्रैंडमास्टर सैम शैंकलैंड ने पहले टाईब्रेक रैपिड गेम्स में पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन ग्रैंडमास्टर डेनियल डुबोव को हराया,

जबकि ग्रैंडमास्टर आंद्रे एसिपेंको ने सफ़ेद मोहरों से जीत हासिल की और फिर ग्रैंडमास्टर एलेक्सी ग्रेबनेव के खिलाफ काले मोहरों से ड्रॉ खेलकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया।

अंतिम क्वार्टर फ़ाइनल स्थान जर्मनी के ग्रैंडमास्टर अलेक्जेंडर डोनचेंको ने हासिल किया। अलेक्जेंडर डोनचेंको ने वियतनाम के ग्रैंडमास्टर ले क्वांग लिएम को हराया।

सोमवार को होने वाले क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में, अर्जुन का सामना चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी से होगा और शैंकलैंड का सामना एसिपेंको से तथा मार्टिनेज़ का सामना ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंदारोव से होगा।

आज से देखें सीधा प्रसारण हिंदी में सीधे गोवा से

देखें राउंड 5 के सभी मुक़ाबले




Contact Us